सेब खाने के फायदे और नुकसान Apple Benefits Disadvantage In Hindi
Apple Benefits Disadvantage In Hindi
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे सेब (apple ) खाने के गजब फायदों के बारे में, वैसे तो हम सभी सेब को एक स्वादिष्ट फल के रूप में खाते है लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी की स्वाद के साथ ही सेब पौष्टिक गुणों से भी भरपूर होता है.
सेब में सोडियम 1mg,सुगर 10g,फाइबर 2.4g,विटामिन A,कार्बोहायड्रेट 14g,पोटैशियम 107mg और प्रोटीन 0.3g तथा कैल्सियम जैसे पौष्टिक गुण पाए जाते है. शोधकर्ताओ का मानना है यदि हम रोज 1 सेब खाते है तो हमें कभी चिकित्सक के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ती अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि हम कभी बीमार नहीं पड़ते .
भारत में सबसे ज्यादा सेब किस राज्य में उत्पादित किया जाता है ?
सेब को पूरे विश्व में पसंद किया जाता है क्योकि यह पोष्टिकता से भरा होता है, विश्व की बात की जाय तो सेब का उत्पादन सबसे ज्यादा यूरोप में होता है और भारत की बात करे तो सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है और उसके बाद दूसरे राज्य में हिमांचल में सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन किया जाता है. जो पूरे भारत में और विश्व में प्रसिद्ध है .
Apple Benefits Disadvantage In Hindi

सेब खाने के फायदे :
हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है सेब – सेब में कैल्सियम की मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है, इसमें एंटीओक्सिडेंट होने की वजह से यह हमारे हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है और साथ ही उन्हें टूटने से भी बचाता है |
लीवर को स्वस्थ रखता है – सेब खाने का एक फायदा यह भी है कि इससे हमारा लीवर स्वस्थ रहता है, यदि हम सप्ताह में 3-4 दिन सेब के रस का नियमित सेवन करते है तो इससे हमारा लीवर काफी मजबूत होता है साथ ही बहुत अच्छे से काम भी करता है |
कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करता है – सेब खाने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रोल नियंत्रित रहता है ,यह हमारे शरीर से बुरे कोलेस्ट्रोल (L.D.L) को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल ( H.D.L) को बढाता है . इससे हमारी हृदयगति भी अच्छे से धड़कती है और साथ ही यह हमें दिल की बीमारियों से भी बचाता है |
पाचनशक्ति मजबूत करने में असरदार : सेब में सोडियम,विटामिन,फाइबर,प्रोटीन,पोटैशियम,कार्बोहाइड्रेट व प्राकृतिक सुगर की मात्रा एक उचित अनुपात में पाई जाती है जो हमारे पाचन को ठीक रखने में कारगर शाबित होती है, इसलिए डॉक्टर हम सभी को रोजाना सेब खाने की नसीहत देते है सेब को यदि सुबह खाया जाए तो यह पाचनशक्ति बढाने के लिए उत्तम माना जाता है |
दीमाग तेज करता है सेब : सेब खाने से हमारी स्मरण शक्ति तेज होती है साथ ही सेब खाने से हमारे दिमाग की कोशिकाए स्वस्थ रहती है और हमें हर चीज अच्छे से याद रहती है |
कैंसर का रोग ठीक करता है : सेब में एंटीओक्सिडेंट और फैटो केमिकल मौजूद होता है जो कैंसर जैसी बीमारी को दूर करता है उससे लड़ने में मददगार शाबित होता है |
सेब खाने के अन्य फायदे :
* सेब में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो हमारे आँखों के नीचे काले घेरो को ठीक करता है और शरीर में आयरन की कमी को भी दूर करता है |
* रोजाना एक सेब खाने से मुंह के कैंसर और स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है |
सेब खाने में सावधानी :
* सेब खाने के तुरंत बाद कभी भी दही नहीं खाना चाहिए क्योकि दही की तासीर ठंडी होती है जिससे हमें सर्दी और कफ की समस्या हो सकती है इसलिए आप दही को हमेशा सेब खाने के 1 घंटा बाद ही खाए .
* सेब खाने के तुरंत बाद कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए .
* सेब खाने के बाद कभी भी मूली का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आपको त्वचा सम्बंधित रोग हो सकते है, आपकी त्वचा में दाग हो सकते है और स्किन एलर्जी भी हो सकती है .
* सेब खाने के बाद कभी भी खट्टे फल न खाए .
* अस्थमा के मरीजो को सेब रात में कभी नहीं खाना चाहिए .
सेब को कैसे खाना चाहिए ?
* सेब को हमेशा बिना छिलके के अच्छी तरह से धो के खाना चाहिए, क्योकि सेब के छिलकों में फायबर और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक है .
* सेब यदि आपको खाना पसंद नहीं है तो आप उसका जूस बनाकर भी पी सकते है .
* सेब को टुकड़ो में काट कर के धूप में शूखा कर भी खाया जाता है जिससे उसके पोषक तत्व उसमे बरकरार रहते है और इसके टुकड़े खाने में भी स्वादिष्ट होते है .
* सेब को हमेशा सुबह के समय खाना चाहिए और यदि खाली पेट खाए तो यह शरीर के लिए और लाभदायक माना जाता है .
* सेब का मुरब्बा बनाकर भी खाया जा सकता है जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है.
यह बेहतरीन आर्टिकल भी जरुर पढ़े –
*. गाजर खाने के फायदे और नुकसान
*. खीरा खाने के फायदे और नुकसान
*. राजमा खाने के फायदे और नुकसान
*. आंवला खाने के फायदे और नुकसान
तो ये थी हमारी पोस्ट सेब खाने के फायदे और नुकसान, Apple Benefits Disadvantage In Hindi, Seb khane ke fayde. आशा करते हैं की आपको पोस्ट पसंद आई होगी और Apple khane ke fayde की पूरी जानकारी आपको मिल गयी होगी. Thanks For Giving Your Valuable Time.
इस पोस्ट को Like और Share करना बिलकुल मत भूलिए, कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में जाकर Comment करें.
Follow Us On Facebook
Follow Us On Telegram
Apple is a good fruit.
Nice information sir.