Contents
ऊस का रस हिंदी अर्थ OOS Ka Ras Hindi Meaning


ऊस का हिंदी मतलब क्या है ?
ऊस का हिंदी मतलब होता है – गन्ना और ऊस का रस मतलब गन्ने का रस. गन्ना को अंग्रेजी में Sugarcane कहा जाता है. गन्ना विश्व की एक प्रमुख नकदी फसल है जिससे गुड़ और चीनी का निर्माण होता है.
ऊस यानी गन्ने का वानस्पतिक नाम क्या है ?
इसका वानस्पतिक नाम है – Saccharum officinarum
गन्ना को संस्कृत में क्या कहते है ?
गन्ना को संस्कृत में इक्षु दंड यानी ईख कहा जाता है और इसका रस इक्षु रस कहलाता है. गन्ने के रस से बनी चीनी को इक्षु शर्करा वही ईख के रस से बनी चीजो को को इक्षु-सार कहते है.
गन्ना को मराठी में क्या कहते हैं ?
गन्ना को मराठी में छडी आहेत कहते है.
ऊस यानी गन्ने के फायदे क्या है ?
गन्ने के निम्न फायदे है –
- यह ऊर्जा का स्रोत है.
- यह आपके लिवर स्वास्थ्य (पीलिया) के लिए ठीक होता है.
- यह आपका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है.
- बुखार में लाभदायक होता है.
- इसके सेवन से गले से जुड़ी समस्याएं ठीक होती है.
- गन्ना यूरिन से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होता है.
- आपके मुंहासों के लिए लाभदायक है.
दोस्तों आपको गन्ना खाने के फायदे भी जरुर पढना चाहिए – गन्ना खाने के फायदे और नुकसान
आपको हमारा आर्टिकल ऊस का रस हिंदी अर्थ – OOS Ka Ras Hindi Meaning आपको कैसा लगा Comment Box में बताना ना भूले । इसी तरह हम आपसे जुड़े रहेंगे और आपकी अच्छी सेहत की कामना करते रहेंगे । … धन्यवाद ।
हमसे जुड़े Facebook पर
उपर्युक्त लेख में उल्लिखित जानकारियाँ अत्यंत स्वास्थ्यप्रद एवं ज्ञानवर्धक हैं ।