चिया बीज प्राइस पतंजलि patanjali chia seeds price in hindi


दोस्तों, आज हमारा आर्टिकल का विषय है चिया बीज पतंजलि कीमत.. आपने हमें कई कमेंट किये थे की हमें पतंजलि चिया बीज का रेट बताये तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते है patanjali chia seeds price in hindi.
दोस्तों, अभी फिलहाल पतंजलि का चिया बीज का कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आता है शायद पतंजलि ने अभी तक चिया बीज को Manufacture करना शुरू नहीं किया है तो अगर इसका प्रोडक्ट ही नहीं बना तो पतंजली चिया सीड का प्राइस तो कुछ होगा ही नहीं.
फिर भी मैं आपको बता दूँ की अगर पतंजलि चिया बीज मार्किट में आता है या पतंजली इसे लांच करती है तो इसका मूल्य 40 से 100 रूपये के बीच हो सकती है. दोस्तों, आपकी तरह मेरा भी यही मानना है की पतंजलि को बहुत जल्द यह प्रोडक्ट बनाना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि पतंजलि के प्रोडक्ट क्वालिटी के हिसाब से बहुत बेहतरीन है और साथ में यह Made In India को भी बढ़ावा देता है.
मेरा भी आपसे यही रिक्वेस्ट है की अगर आपको कोई भी प्रोडक्ट उपयोग करना है तो पतंजलि का प्रोडक्ट जरुर Buy करे और स्वदेशी को बढ़ावा दे.
चिया बीज के बारे में और अधिक जानने के लिए आप यह आर्टिकल जरुर पढ़े – चिया बीज के फायदे और उपयोग
आपको हमारा आर्टिकल (Patanjali chia seeds price in hindi) आपको कैसा लगा Comment Box में बताना ना भूले । इसी तरह हम आपसे जुड़े रहेंगे और आपकी अच्छी सेहत की कामना करते रहेंगे । … धन्यवाद।
हमसे जुड़े Facebook पर