क्या हस्तमैथुन करना ठीक है ? Masturbation Is Good or Bad In Hindi
हेलो दोस्तों ! आज का हमारा टॉपिक है की क्या हस्तमैथुन करना सही है ? अगर हाँ तो हस्तमैथुन करने के क्या फायदे है.. इस टॉपिक पर हम डिटेल में जानेंगे.. तो आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े ताकि आपके सारे डाउट क्लियर हो जाये.
दोस्तों.. Masturbation के बारे में लोग अपनी अलग अलग राय देते है.. कोई हस्तमैथुन करने को सही मानता है तो कोई गलत. अगर हम विकिपीडिया पर Masturbation के बारे में पढ़े तो उसमे लिखा है की (Masturbation) शारीरिक मनोविज्ञान से सम्बन्धित एक सामान्य प्रक्रिया का नाम है जिसे यौन सन्तुष्टि हेतु पुरुष हो या स्त्री, कभी न कभी सभी करते है.
मैंने अब तक हस्तमैथुन के बारे में जो कुछ भी सुना है, पढ़ा है, समझा है या खुद Experions किया है उस हिसाब से Masturbation एक normal process है लेकिन इसका आप किस तरह से इस्तेमाल अपनी लाइफ में करते है, यह इसे सही या गलत बना देती है.
Masturbation करना कोई ऐसा रोग या बीमारी नहीं है जिससे हमारी जान जाए, दुनिया में लगभग हर इंसान कभी न कभी Masturbation करता है.. कोई ज्यादा तो कोई कम…. हस्तमैथुन अगर सोच – समझ कर कभी कभार किया जाए तो यह सही है पर वही अगर आपको इसकी लत है तो यह बहुत गलत है.
क्या Masturbation करना आपके लिए सही है ? मैं यहाँ पर कुछ पॉइंट दे रहा हूँ, अगर आप Masturbation करने के बाद यहाँ बातये गये पॉइंट्स की तरह ही Act करते हो तो आपके लिए Masturbation करना सही है और आपको Masturbation कर लेना चाहिए पर खुद से ये बातें ईमानदारी के साथ जरुर पूछे.
1. Masturbation करने के बाद ख़ुशी मिलना :
मुझे ऐसा लगता है की Masturbation उन लोगो के लिए सही है जिनको Masturbation करने के बाद ख़ुशी मिलती है.Masturbation के बाद आपको अगर अच्छा फील होता है.. आप खुद के प्रति अच्छा महसूस करते हो तो यह करना आपके लिए सही है. इस condition में आप खुद को संतुष्ट महसूस करते हो.
2. खुद की प्रति ग्लानी या बुरा महसूस नहीं करना : अधिकतर लोगो को Masturbation करने के बाद खुद के लिए एक बुरी फीलिंग आती है जो हमारे कॉन्फिडेंस को Low करने का काम करती है.
अगर आपको Masturbation करने के बाद खुद के प्रति Bad फीलिंग नहीं आती या आपको इसे करने के बाद खुद के बारे में कुछ भी गलत या बुरा नहीं लगता तो आपका Masturbation करना सही है.
3. हफ्ते या महीने में कभी कभार Masturbation करना : जो लोग हफ्ते या महीने में कभी कभार Masturbation करते है उनके लिए यह कुछ भी गलत नहीं करता. उनके बॉडी के लिए बस यह एक Normal प्रोसेस होती है.
उन लोगो के लिए Masturbation सही है जो Masturbation हफ्ते व या दो हफ्ते में एक – दो बार ही करते है. इस तरह से जब वे इसे अपनाते है तो वे इससे बिलकुल भी परेशान नहीं होते और यह उनके लिए बस एक normal thing होती है.
4. बॉडी के हिसाब से Masturbation करना : Masturbation एक मेंटली प्रॉब्लम होती है मतलब की हमारा मन हमें इसके लिए उकसाता है पर यह उन्ही लोगो को उकसाता है जो Masturbation के आदी होते है.
जो लोग Masturbation अपने बॉडी की demand के हिसाब से करते है उनके लिए Masturbation करना कोई गलत बात नहीं है. जब आप Masturbation तभी करते है जब आपकी बॉडी इसके लिए बार – बार आपको उकसा रही होती है.. और आप सिर्फ अपनी बॉडी की जरूरत को देखकर ही इसे करते है तो Masturbation करना आपके लिए गलत नहीं है.
5. Masturbation के बारे में कुछ भी नहीं सोचना : आप अभी young है और आप जॉब, पढाई या काम करते है तब आप Masturbation के बारे में कुछ भी नहीं सोचते तो यह आपके लिए गलत नहीं होगा..
Masturbation के बारे में जब आप बिलकुल भी नहीं सोचते तो यह आपके लिए एक normal सी बात है. और आप तब महीने में एक दो बार Masturbation कर लेते हो तो इसका कोई नुकसान आपको नहीं होगा.
6. Masturbation के प्रति आपका नजरिया : Masturbation के प्रति आपका नजरिया कैसा है या आप Masturbation के बारे में आप क्या सोचते है.. यह आपको बताता है की Masturbation करना आपके लिए सही है या गलत.
अगर आप Masturbation के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हो और जब आपका नजरिया Masturbation के प्रति पॉजिटिव है तब इसे करना आपके लिए सही है. जो व्यक्ति Masturbation को सिर्फ अपने शरीर की जरूरत के हिसाब से ही use करता है और फिर इसके बारे में सोचता भी नहीं … उसके लिए यह करना सही है.
अगर आपके अंदर भी Masturbation के प्रति यही बातें है या Masturbation करने के बाद आप ऊपर बताये गये पॉइंट्स के हिसाब से चलते हो तो Masturbation करना आपके लिए सही है पर अगर आपकी सोच इनमे से किसी भी पॉइंट्स से मैच नहीं करती तो Masturbation न करे.