Contents
दाढ़ी उगाने का पतंजलि तेल – Dadhi Ugane ki medicine Patanjali


आज के समय में सभी युवाएं बड़ी दाढ़ी रखना पसंद करते है, जैसे KFG 2 के हीरो Rocky की है। लोगो ने इसे ही अपना ट्रेंड बना लिया है. कई लोगो ने हमसे पूछा था की दाढ़ी उगाने की पतंजलि की दवा के बारे में बताये.
तो इसलिए आज हम आपके लिए दाढ़ी उगाने के लिए पतंजलि के तेल (Patanjali Beard Oil In Hindi) के बारे में जानकारी लेकर आएं है जो आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से दाढ़ी को उगाने में मदद करेगी।
दाढ़ी उगाने की पतंजलि की दवा दो प्रकार की है, जिसका उपयोग दाढ़ी के लिए जरूरी है।
1. Patanjali Beard Oil (Kesh Taila and Kesh Kanti tail)
2. Patanjali Aloe vera gel
Patanjali Beard Oil आपको 100 से 150 रूपयें के बीच में मिल जाएगा। इसके उपयोग से आप दाढ़ी को बढ़ा सकते है। लेकिन यह ध्यान रहे कि यह दाढ़ी को बढ़ाने और स्वस्थ रखने में ज्यादा उपयोगी है।
अगर आप चेहरे पर दाढ़ी उगाना चाहते है, तो इस तेल के साथ आपको कुछ घरेलु ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे –
1. आंवला तेल से मालिश करके जिससे खुन का बहाव तेज होता है और चेहरे को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल जाते है।
2. शेविंग की आदत डालें।
3. कंडीशनर ट्रीटमेंट से दाढ़ी को घना बना सकते है।
4. धुम्रपान को बंद करे।
दाढ़ी नहीं आ रही तो क्या करें ?
अक्सर रोजाना और सही तरीके से फेस की केयर नहीं करने से या ऑयली त्वचा होने से चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते है जिससे दाढ़ी के बाल नहीं आ पाते। इसलिए हर दिन बढ़िया तरह से face-wash करे और हफ्ते में 1 या दो बार स्क्रब का इस्तेमाल करे।
किस हार्मोन की कमी के कारण दाढ़ी नहीं आती है ?
दाढ़ी न आना जिस हार्मोन के कारण होता है वह हार्मोन टेस्टोस्टेरोन हार्मोन है.. टेस्टोस्टेरोन की कमी के कारण पुरुषों में ठीक तरह से दाढ़ी नहीं आती है। इसलिए दाढ़ी चाहिए तो अपने टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाना होगा.
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कैसे बढ़ाये ?
शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के लेवल को बढ़ाने के लिए आप अच्छी नींद ले. अच्छी नींद लेने से आपका तनाव तो कम होता ही है साथ में शरीर में टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में भी हेल्प मिलती है. बॉडी में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढ़ने से दाढ़ी की ग्रोथ तो बढ़ती ही है साथ ही आप तनाव से भी बचे रहते है।
दाढ़ी मूछ कैसे उगाये ?
अगर आप घनी दाढ़ी और मूंछ उगाना चाहते है तो यहाँ जो टिप्स बताये गये है उनका इस्तेमाल भी कर सकते है…
- उल्टी शेव करना शुरू करे.
- चेहरे पर दालचीनी का उपयोग करे
- अपने फेस पर अरंडी के तेल की मालिश करे
- जैतून का तेल का इस्तेमाल करे
दाढ़ी बढ़ाने के और तरीके जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है : तेजी से दाढ़ी कैसे बढ़ाएं
तो ये थी हमारी पोस्ट दाढ़ी उगाने की पतंजलि की दवा – Dadhi Ugane ki medicine Patanjali. आशा करते हैं की आपको पोस्ट पसंद आई होगी. Thanks For Giving Your Valuable Time.
हमसे जुड़े Facebook पर.