Contents
कपूर से बवासीर का इलाज कैसे करे – Camphor for piles in hindi
बवासीर में मलाशय के निचले भाग व गुदामार्ग में कुछ रक्त-वाहिकाओं, सहायक ऊतकों, पेशियों में सूजन आ जाती है. इसमें आपके गुदा के आसपास कुछ नसों में जमाव अथवा शिरा-सम्बन्धी अड़चन होती है। उस भाग में खून के जमने से वह कड़ा हो जाता है और वहां से आपका मल रगड़ते हुए बाहर आता है जिसमे खून भी रहता है.
अगर आप हमसे कपूर से बवासीर का इलाज के बारे में पूछते है तो इसका जवाब यही है की हां, कपूर से बवासीर का इलाज हो सकता है, लेकिन यह पूर्ण इलाज के लिए सही नही है। कपूर के इस्तेमाल से आप मलमार्ग की सूजन को कम कर सकते है और साथ ही यह ठंडक भी प्रदान करता है, जिससे मलत्याग के दौरान जलन नही होती है।


कपूर से बवासीर का इलाज कैसे करते है ?
1. कपूर का तेल : आप कपूर के तेल को मलमार्ग पर स्थित मस्सों पर दिन में 3 से 4 बार लगाएं.
2. कपूर और नारियल का तेल : यह भी अच्छा तरीका है, जिसमें आपको कपूर और नारियल को बराबर मात्रा में लेना है और इस मिश्रत तेल को मस्सों पर लगाना है, इससे सूजन कम होती है और साथ में जलन को भी कम कर देता है.
3. कपूर और अरंडी का तेल : अरंडी एक ऐतिहासिक बवासीर की दवा है, जिसका उपयोग सदियों से दर्द और सूजन को कम करने में किया जाता है। इसके लिए 100 ग्राम अरंडी का तेल लेकर उसमें एक गोली कपूर की डालकर मिक्स करें और इस मिश्रण को मस्से पर हल्के हाथ से मालिश करें.
नोट : कपूर बवासीर का पारंपरिक इलाज है, जो बवासीर के शूरूआती समय में मददगार है, लेकिन हमारी सलाह है कि आप डॉक्टर से मिलकर इसका इस्तेमाल करें ।
बवासीर क्यों होता है ? (Piles Hone ke Karan)
वैसे तो बवासीर होने के कई कारण हो सकते है लेकिन कुछ ख़ास कारण हम यहाँ आपके साथ शेयर कर रहे है जो की निम्न है..
लम्बे समय से चला आ रहा कब्ज़ – जब आपका कब्ज लम्बे समय से बन रहा हो तो इसके कारण आपका पेट साफ नहीं होता है जिसकी वजह से आपको पाइल्स हो जाता है.
लगातार दस्त रहना – अगर आपको काफी समय से दस्त हो रहे हो तो आपको बवासीर हो सकता है.
भारी वज़न उठाने से – कई बार जब आप भारी वजन उठाते है तो इससे आपके शरीर पर जोर पड़ता है जो की पाइल्स का कारण बन जाता है.
गर्भावस्था भी एक कारण – कभी कभार प्रेग्नेंसी के दौरान भी कई महिलाओं को बवासीर की समस्या हो जाती है.
वाशरूम में मोबाइल इस्तेमाल करना – कई लोगो को मोबाइल का बड़ा शौक होता है ऐसे लोग वाशरूम में भी mobile लेकर चले जाते है और वहां फ़ालतू में सीट के ऊपर बैठे रहते है ऐसे मैं आपका दवाब आपकी नसों पर पड़ता है जो की पाइल्स होने की वजह होती है.
बवासीर दूर करने के घरेलु उपाय ? (Piles ke liye gharelu upay)
1. रोज सुबह जल्दी उठकर तुरंत शौचालय जाने की आदत बनायें ताकि आपका पेट साफ़ रहे.
2. अत्यधिक मात्रा में पानी पियें.
3. चाय-काफ़ी का सेवन कम करे. इससे कब्ज़ बना रहता है.
4. अपने भोजन में fiber की मात्रा बढ़ाये जैसे सलाद व फल.
5. मलवेग लगने पर उसे रोकें नहीं बल्कि जल्दी अपना पेट साफ़ करके आये.
6. कुर्सी पर ही न बैठे रहे बल्कि थोड़ी थोड़ी देर में चलते फिरते रहा करें.
ये थी हमारी पोस्ट Camphor for piles in hindi. आशा करते हैं की आपको पोस्ट पसंद आई होगी.
इस पोस्ट को Like और Share करना बिलकुल मत भूलिए, कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में जाकर Comment करें.